Under 17 नेशनल आई पी एस सी सुब्रतो मुखर्जी International Qualifying Football Championship 2024 का हुवा उद्धघाटन

Under 17 नेशनल आई पी एस सी सुब्रतो मुखर्जी International Qualifying Football Championship 2024 का हुवा उद्धघाटन

अंडर 17 नेशनल आई पी एस सी सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल क्वालीफाई फुटबाल चैंपियनशिप 2024 का आज देहरादून के सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया जा रहा है जिसमें मुख्य अथिति सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल के ब्रशर श्री ऋषिकेश और विशिष्ट अथिति हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह, आयोजक कर्ता एवं फिजिकल टीचर श्री राजा रॉय, डायरेक्टर एशफार्ड ऑब्जर्वर नितिन चौहान द्वारा उद्धघाटन किया गया |

स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है | जिसमें चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी प्रवीन रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, योगेंद्र सिंह पटवाल, अमन जखमोला, अमित कांत टम्टा, विमल रावत, रोशन प्रतियोगिता मे समस्त भारत से 12 स्कूल की टीम प्रतिभाग कर रही है |

जिसमें मॉडर्न स्कूल बाऱखम्बा नई दिल्ली, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून उत्तराखंड, द डेली कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश, द हैदराबाद पब्लिक स्कूल कर्नाटक, ऐमेराल्ड हाइट्स इंदौर मध्य प्रदेश, जीनियस ग्लोबल स्कूल गुडगाँव उत्तरप्रदेश, पाइनग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश, बी के बिरला स्कूल पुणे महाराष्ट्र, द लोरेंस स्कूल सनावर हिमाचल प्रदेश, पी पी एस नाभा पंजाब, सैनिक स्कूल गोलापार आसाम, सैनिक स्कूल चितोड़गढ़ राजस्थान है |

आज के पहले मैच मे एमराल्ड हाईट्स स्कूल इंदौर मध्य प्रदेश का मुकाबला बी के बिरला स्कूल पुणे महाराष्ट्र के बीच हुवा
जिसमें महाराष्ट्र की टीम 3-0 से विजय रही | जिसमें गोल मारा मोहमद फरान 26 मिनट, सिद्धांत 69 और 70 मिनट मे गोल मारा |

जबकि दूसरा मैच सैनिक स्कूल गोळपार आसाम का मुकाबला पाइनग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश के साथ लीग मैच हुआ, जिसमें मैच बराबर रहा 1-1 का रहा | जिसमें आसाम के माजिल 8 मिनट और हिमाचल की तरफ से रिहान ने 55 मिनट मे गोल मारा |

डॉ स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह ने बताया की समस्त टीमों से 36 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन एस जी एफ आई द्वारा नेशनल टीम के लिए भी किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com