Vigilance Department Raid : सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर छापे मारी में करोड़ों की सम्पति का खुलासा

सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर छापे मारी में करोड़ों की सम्पति का खुलासा
Vigilance department raided

ओडिशा में सतर्कता विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर में छापेमारी की गई | जिसमें करोड़ों की सम्पति, सामान सहित करोड़ों रुपए धनराशी मिली है |

Vigilance Department के अधिकारियों ने बताया कि झारसुगुड़ा, कटक व भुवनेश्वर में लो० नि० वि० के सेवानिवृत्त इंजीनियर ताराप्रसाद मिश्रा से जुड़े नौ स्थानों पर छापेमारी की गई । जहाँ उसकी 2.7 करोड़ की बैंक जमा राशि, सात प्लॉट, 1.5 किग्रा सोना, 10 फ्लैट और 6 लाख रुपये नकद मिले हैं । साथ ही कई प्रकार की ब्रांडेड घड़ियां भी बरामद हुई हैं, जिसमें 13 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी भी शामिल हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में सेवानिवृत्त इंजीनियर मिश्रा के इसके आलावा दो लग्जरी कारें बरामद किए जाने के अलावा उनकी की बेटी की मेडिकल पढाई में 80 लाख रुपये अवैध कमाई से खर्च किए जाने का भी पता चला है।

जांच में थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका, यूएई, मलयेशिया, कनाडा, मैक्सिको और सिंगापुर की विदेशी मुद्राएं मिलीं। साथ ही म्यूचुअल फंड और शेयरों में जमा तथा निवेश का मूल्यांकन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com