शुक्रवार को थराली, सूना,देवलग्वाड,पैनगढ़ गांवों के ग्रामीणों ने प्राणमती नदी पर पुल निर्माण किए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थराली तथा उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि लगभग डेढ़ वर्ष से थराली गांव को थराली नगर से जोड़ने वाला झूला पुल तथा मोटर पुल दोनों पुल बह चुके थे,जिस सम्बन्ध में कई बार पत्राचार करने के बावजूद भी आज तक पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा लगभग 18 बार श्रमदान कर वैकल्पिक लकड़ी का पुल बनाया गया जो बरसात के दिनों में बह गया, एक बार लोक निर्माण विभाग के द्वारा वैली ब्रिज का निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, जो प्राणमति नदी में आई बाढ़ के कारण बह गया, जिस कारण आज भी ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
खासकर बरसात के दिनों में गर्भवती महिलाएं, स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा लोग, दुकानदार आदि लोगों को जान जोखिम में डालकर वैकल्पिक लकड़ी के पुल के सहारे आवागमन करना पड़ता हैं।
गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के पूर्व छात्रसंघ महासचिव देवकांत देवराड़ी ने कहा बड़े दुख की बात है कि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा का भी गृह क्षेत्र होने के बावजूद भी आज तक प्राणमती नदी पर स्थायी पुल का कार्य शुरू किया गया हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द यहां पर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता हैं तो एक माह के बाद समस्त सूना, थराली, देवलग्वाड, पैनगढ़ के ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेंगे तथा तहसील परिसर तथा सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता का कहना है कि प्रशासन स्तर पर उचित कार्यवाही इस संबंध में की जाएगी और जल्द से जल्द यहां पर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता देवकांत देवराड़ी पूर्व छात्र संघ महासचिव गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल, कुंवर सिंह रावत, प्रकाश चंदोला, विनोद रावत सामाजिक कार्यकर्ता, कृष्णपाल सिंह गुसाई, मोहन बहुगुणा पूर्व प्रधान, कुंदन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद,प्रीतम सिंह,मोहन देवराड़ी, खीमानंद देवराड़ी, शम्भू प्रसाद खण्डूरी,मोहन पंत आदि लोग उपस्थित रहै ।
सुभाष पिमोली थराली