Sports : 26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी वॉलीबॉल, कैरम प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक महोत्सव

26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी वॉलीबॉल, कैरम प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक महोत्सव


विकासखंड थराली के बुरसोल मे 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा मेला समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी ने बताया हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्कृतिक टीमों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा |

जिसमें महिला मंगल दलों द्वारा झोड़ा चाचरी मागल गीत तथा स्कूली छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वही कार्यक्रम में वॉलीबॉल तथा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा | जिसमें जनपद की सभी टीमों को आमंत्रित किया गया है |

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत बुरसोल, महिला मंगल दल बुरसोल, युवक मंगल दल बुरसोल तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी गई |

वही वॉलीबॉल का प्रवेश शुल्क 2000 रूपये तथा कैरम युगल का ₹500 और कैरम एकल का 300 रखा गया हे बालीबल विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹15000 नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 7500 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा |

कैरम युगल विजेता को 2500 रुपए के साथ चमचमाती ट्राफी तथा उपविजेता को 15 सो रुपए के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी | वही कैरम एकल विजेता को ट्रॉफी के साथ ₹1500 नगद पुरस्कार तथा तथा उपविजेता को ट्राफी तथा ₹1000 नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा |

वही मेला अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी ने बताया इस बार केवल जनपद की टीमों को ही सम्मिलित किया जाएगा, प्रत्येक खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड समिति के सामने प्रस्तुत करना होगा साथी अनुशासनहीन खिलाड़ियों या टीमों को प्रतियोगिता से बाहर करने का निर्णय समिति द्वारा लिया जाएगा तथा चोटील होने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा |

इस अवसर पर सचिव पूर्व सैनिक गब्बर सिंह फरस्वाण, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी पूर्व सैनिक,क्रीडा सचिव धीरेंद्र सिंह फरस्वाण,कोषाध्यक्ष हरिमोहन सिंह रावत सहित सभी पदाधिकारी एवम ग्रामीण मौजूद रहे।

सुभाष पिमोली, थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com