Voting 2024 Lok Sabha Election : 61.29 फीसदी रहा तीसरे चरण का मतदान

आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान हुआ। जिसमें कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मंगलवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे ही खत्म हो गया था।

इस चुनाव के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्‍गजों की साख दांव पर लगी है | जिसमें तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, मध्‍यप्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हुआ है।

तीसरे चरण का रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्‍गजों की साख दांव पर लगी है।

मतदान का मालदा में बहिष्‍कार, विकास के मुद्दों को लेकर विरोध

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण की वोटिंग में पश्चिम बंगाल के मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताया तथा मतदान का बहिष्कार किया। विरोध जाता रही महिला ने कहा, “हमारे क्षेत्र में विकास से जुडे कोई भी कार्य नहीं हुए है, साथ ही सड़कें, ब्रिज भी नहीं बनाई गई और क्षेत्र के जनप्रतिनिधी सांसद विधायक यहां से नदारद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी बातें सुननी होंगी। जब तक यहां पर मतदान जारी रहेंगे, हम तब यहां बैठे रहेंगे। हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।”

किस राज्य में कितना मतदान (प्रतिशत में)

पश्चिम बंगाल: 73.93
यूपी: 57.3
कर्नाटक: 67.26

छत्तीसगढ़: 66.99

असम : 75.1
गुजरात: 56.65
गोवा: 74.27
छत्तीसगढ़: 66.99
बिहार: 56.55
एमपी: 63.03
महाराष्ट्र 54.22

दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 65.23

भिंड में गोलीबारी की घटना

भिंड में हुई गोली बारी की घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि “भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जो कि आपसी विवाद के कारण हुआ है तथा यह घटना किसी मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर हुआ है और इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

साथ ही गुना में एक बूथ पर 11 वोट डाले जाने तथा ईवीएम में 50 वोट दिखाये जाने की खबर को लेकर उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा इस बारे में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की। यह खबर गलत है वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32% मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com