हरिपुरकलां में गर्मी बढ़ने के बाद से लगातार जल संकट गहराता जा रहा है। चार में से तीन बोरिंग पूरी तरह सूख गई हैं। जबकि एकमात्र बोरिंग से गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है।
ऋषिकेश उत्तम सिंह
शनिवार को हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन अवर अभियंता को सौंपा। समाजसेवी धर्मेंद्र मोहन ग्वाड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जेई अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एकमात्र चालू बोरिंग पम्प हाउस से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। घरों में आ रहे इस पानी में कीड़े व गंदगी आ रही है। लोग मजबूर होकर इस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने आशंका जताई कि गंदे पानी के सेवन से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी संस्थान को इसके लिए आगाह किया था, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। उन्होंने चेताया कि विभाग ने जल्द ही इसकी सुध नहीं ली तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र ग्वाडी, कैलाश पांडे, नरेंद्र सिंह, अमित शर्मा, अंकित बिजलवान, अमित कंडवाल, मनोज ग्वाडी, रोहित शर्मा, चिराग झा, संदीप डबराल, दिनेश थपलियाल, मुकेश गोनियाल, शिवानी गोस्वामी, रेनू शर्मा, चेतन चौबे, सूरज राजपूत, रोहित उरांव, सोनू कुमार, पवन कुमार, अदिति शर्मा, बाला जी मौजूद रहे |