बूद बूद पानी को तरस रहे लोग, टैंकरों से बुझाई जा रही प्यास

बूद बूद पानी को तरस रहे लोग, टैंकरों से बुझाई जा रही प्यास

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायत की जा रही है | वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदार और विभाग की मिली भगत से इस योजना पर पलीता लगता नजर आ रहा है, जिसका एक उदाहरण तलवारी स्टेट में साफ़ दिखाई देता है | जहां कई करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी नल में पानी नहीं आ रहा है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं तथा इस योजना की जांच की मांग कर रहे है।

सुभाष पिमोली थराली।

चमोली जिले के तलवाड़ी स्टेट के ग्रामीणों ने प्रधान दीपा देवी के नेतृत्व में पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया व पेयजल की समस्या पर चर्चा की | जिसमें निर्णय लिया कि करोडों रुपए से बन रही सराखोली पेयजल योजना, कुला गैर पेयजल योजना ठेकेदार तथा विभाग की लापरवाही के कारण बनने से पहले ही दम तोड़ती दिखाई दे रही है |

ग्रामीण वीरेंद्र सिंह फर्शवाण, भानु रावत, गजेंद्र सिंह, खिलाप सिंह रावत ने बताया कि बिना पेयजल समिति की संज्ञान में लाए हुए विभाग द्वारा पुराने श्रोतो के ऊपर से नए श्रोत टेप कर दिया है, जिसके चलते पुरानी लाइनो मे पानी बंद होने की कगार पर आ गया।

उन्होंने विभाग से मांग की है कि पुराने स्रोतों के नीचे से ही नए स्रोत टेप किऐ जाए, क्योंकि योजना के निर्माण के बाद भी गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है | वही तलवाड़ी बाजार में टैंकरों के माध्यम से प्यास बुझाई जा रही है |

इस अवसर पर गोपाल सिंह फर्शवाण, महिपाल सिंह बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट,बलवत सिंह रोथान, त्रिलोक सिंह बोरा, भरत बोरा बिष्ट, आँशु बिष्ट, गजेंद्र रावत, दीपू रावत,भरत सेजवाल, विक्की रावत, बलवंत सिंह रावत, बलवंत सिंह बिष्ट, भगोत सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह रावत , रणजीत सिंह सेजवाल,वच्ची सिंह रावत, पुष्कर सिंह शाह सकुंतला बोरा बिष्ट, गजेंद्र रावत राकेश सेजवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com