Weather Alert : अगले 48 घंटे उत्तराखंड में भारी, अलर्ट जारी

केरल में Southwest Monsoon की दस्तक, 12 जून के बाद ओडिशा पहुंचने की संभावना


अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से उत्तराखंड में बेहद संवेदनशील होने जा रहे है l खास बात यह है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है l

इसके तहत लोगों को यात्रा में विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं l खास तौर पर नदी और नालों के किनारो पर रहने वाले लोगों को रात के समय अलर्ट रहने के सुझाव दिए गए हैं।


प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमाना जारी किया है l

हालांकि राज्य का कुमाऊं क्षेत्र तेज बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा. जबकि गढ़वाल के भी कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार है।


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की माने तो 6 जुलाई को कुमाऊं के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो सकती है l इसमें खास तौर पर पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिला शामिल है l

इसी तरह गढ़वाल मंडल में भी 6 जुलाई को चमोली और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


मौसम विभाग ने 6 जुलाई को तेज बारिश के कारण पर्वतीय जनपदों में विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं l

उधर 7 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों के लिए समस्याएं बढ़ सकती है l अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज के उत्तराखंड के लिए काफी संवेदनशील है।


मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह गढ़वाल के कुछ जिले भी रेड अलर्ट में रखे गए हैं. गढ़वाल में भी पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान भी लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।


मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन को लेकर विशेष नजर रखने की जरूरत है। इसके अलावा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस दौरान विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com