What is Google Gemini AI (गूगल जेमिनी एआई क्या है?)

What is Google Gemini AI (गूगल जेमिनी एआई क्या है)

हेलो Readers आज हम Google Gemini AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात करेंगे कुछ दिन पहले OpenAi ने ChatGpt 4o को लांच किया था और आज गूगल ने जैमिनी का एडवांस वर्जन लॉन्च किया है जो ChatGpt से बहुत ही बेहतर माना जा रहा है इस के बारे में विस्तार से जानकारी को सांझा किया गया |

How does gemini works (जेमिनी कैसे काम करता है)

Gemini works : Google Gemini AI गूगल का ही पार्ट है जैमिनी अपने गूगल के सर्वर में से सभी डाटा को सही तरीके से  पढता है और यूजर को बेहतर रिजल्ट सामने रखता है | 

लेकिन पहले आप जब गूगल पर सर्च करते है तो गूगल आपको वही रिजल्ट सामने शो करता है जो चीज आप सामने सर्च किया है लेकिन आप गूगल से Question पूछ सकते हो वह आपके प्रश्न को समझेगा और आर्टिफिशियल की मदद से आपके जो आपको आपके सामने लिख कर देगा |

ओके गूगल की जगह Google Gemini AI आपको बेहतर रिजल्ट प्रोवाइड करता है |

गूगल एक Search Bar  है पर Google Gemini AI  एक Ask Bar  है इससे आप सवाल पूछ सकते हैं और इससे बातें कर सकते हैं | यह आपको बेहतर समझेगा और आपके रुचि के हिसाब से प्रश्नों का उत्तर देगा |

Gemini google ai release date in india

Gemini google ai  का पहला रिलीज March 21, 2023  को ही हो गया था | 14 May , 2024 को इसका एडवांस वर्जन लॉन्च हुआ है जो सब तरफ तहलका मचा के रखती है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है |

अगर आप इसका उसे करना चाहते हैं तो आप अपने गूगल की सेटिंग में जाकर Google Assitance  की जगह आप Gemini को ऑन कर सकते हो और इसका आनंद ले सकते हो |

 who can use google gemini (गूगल जेमिनी का उपयोग कौन कर सकता है)

गूगल जेमिनी का उपयोग सभी कर सकते हैं या सबके लिए अभी फ्री है पर कुछ महीनो बाद इसको उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं |

अगर इंडिया रुपीस में देखा जाए तो महीने का आपको ₹2000 गूगल जैमिनी आई को उसे करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे | गूगल ने भी इसको फ्री रखा है अभी आप इसका आनंद फ्री में ले सकते हैं |

Google Gemini Ai का अभी आप इसका Beta वर्जन उपयोग कर सकते हो Advance वर्जन उपयोग करने के लिए आपके पास Android 15 होना चाहिए

Google gemini AI  free to use (Google जेमिनी AI का उपयोग Free है)

हां बिल्कुल  Google gemini AI  अभी सबके लिए फ्री है लेकिन कुछ महीनो बाद इसको उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं  |

 What can Google Gemini AI do? (Google जेमिनी AI क्या कर सकता है?)

  • Text summarization. Google Gemini AI ये आप को बहुत सी चीजों को आसान भाषा में आपको समझ सकते हैं | 
  • Text translation. Google Gemini AI 100 से अधिक भाषाओं को समझता है यह आपको किसी भी लैंग्वेज को ट्रांसलेट करके दे सकता है |
  • Image understanding. अगर आप इसको कोई तस्वीर देते हैं तो यह उसे तस्वीर को समझेगा और आप इससे उसके बारे में कुछ भी सकते हो या आपको बेहतर रिजल्ट लाकर देगा |
  • Audio processing. Google Gemini AI 100 से अधिक भाषाओं में आपसी बातचीत कर सकता है |
  • Video understanding. गूगल जैमिनी आई को अगर हम वीडियो देते हैं तो उसे वीडियो को देखा उसको समराइज करके आपको स्टोरी के रूप में बता सकता है |
  • Multimodal reasoning. इससे आप मल्टी रीजनिंग Question के Answer की पूछ सकते हो |
  • Code analysis and generation. Google Gemini AI  से कोड में कोई गलतियों को समझ सकते हो और इससे आप कोड ही लिखवा सकते हो |

निवेदन:- अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो प्लीज कमेंट करके बताएं और अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com