Chhat Pooja : महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देकर इष्ट देव से सुख समृद्धि की कामना

महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देकर इष्ट देव से सुख समृद्धि की कामना

लालकुआँ क्षेत्र में छठ महापर्व पर गुरूवार की शाम महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देकर इष्ट देव से सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वही कई जगहों पर बच्चों के लिए दुकाने भी लगी रहीं। साथ ही पर्व को लेकर हर किसी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

यहाँ लालकुआँ नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक, रेलवे स्टेशन स्थित हाथीखाना समीप पूराने छठपूजा स्थल, घोड़ानाला वीआईपी गेट, 25 एकड़,सीपीपी कालौनी,आदि सभी जगहों पर व्रती महिलाओं ने सजाई गई वेदी पर दीप जलाकर दीप जलाकर छठ मईया को खुश कर सुख समृद्धि मांगी।

बताते चले कि लालकुआँ नगर सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में भी छठ पूजा की धूम रही। पूजा स्थल पर बने घाटों पर शाम को व्रती महिलाओं ने वेदी पर पूजन अर्चन कर शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। इसके बाद दीप कलश लेकर घर वापस आ गईं। इस मौके पर बच्चों द्वारा आतिशबाजी भी की गई । वही कल शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत पूरा करेंगी।

इस मौके पर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री एंव सांसद अजय भट्ट ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पर्व सूर्य की उपासना का पर्व है। सूर्य की आराधना को हिदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि यह पर्व पूरी तरह से प्रकृति को समर्पित है और साक्षात देवता भगवान भास्कर की पूजा की जाती है।उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर परिवार की खुशहाली एवं संतान की दीर्घायु की कामना करतीं हैं। उन्होंने ने सभी छठ पर्व की शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन की मुस्तैद दिखाई दिया।

रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com