विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग नै रैली निकाल कर लोगो किया जागरूक।


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग थराली, नगर पंचायत थराली, अभीनीत बधाणी महोत्सव, ब्रह्मकुमारी ईश्वरी प्रजापति विश्वविद्यालय, नव जागृति महिला समिति के सदस्यों द्वारा न्यायालय परिसर थराली में पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए फलदार पौधों का रोपण किया उसके बाद थराली मे रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया।

सुभाष पिमोली थराली

रैली राडीबगड़ से मुख्य बाजार थराली तक निकाली वही रामलीला मैदान थराली में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज देवांश राठौर मौजूद रहे जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में आ रहा है l उससे बचने का यही रास्ता है कि हम अपनी धरती को ज्यादा से ज्यादा हरा भरा बनाने में अपना योगदान दें l

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए उसके पश्चात वन क्षेत्रा अधिकारी हरीश थपलियाल,सी आई एम एस मैनेजिंग डायरेक्टर ललित जोशी, लोक कलाकार वीरू जोशी, ओ हो रेडियो के डायरेक्टर आर जे काव्य ने नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र विजेता के शहीद स्मारक पर नमन कर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर सफाई अभियान चलाया l सभी ने यह संकल्प किया है कि हम लगातार वृक्षारोपण का कार्य करते रहेंगे ।

इस मोके पर बधाणी महोत्सव के अध्यक्ष रमेश देवराड़ी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टकार कौशल, ईश्वरी ब्रह्मकुमारी प्रजापति विश्वविद्यालय से मंजू देवी, बधाणी सस्था से प्रेम देवराडी रमेश देवराडी नंदा बल्लभ देवराडी, सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, वन दरोगा खिमानंद खंडूडी, उपवन क्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एडवोकेट हरि शरण शर्मा , दिनेश रावत, सीमा भंडारी,हिमांशु कुमार,भुवन चंद्र,घनानंद, रजनी उनियल, गंगा सिंह बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित थे ।

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन वही राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईक्यूएसी सेल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर गोष्ठी में प्राचार्य महोदय ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए समझाया कि आज के समय में पर्यावरण समस्या एक गंभीर विषय है। इसके बारे में हम सभी को साथ मिलकर सोचना होगा। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ प्रतिभा आर्य ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण से संबंधित समस्याओं के बारे में बताते हुए उनके निराकरण पर बात की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार ने स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ देश पर अपने विचार रखे।

साथ ही प्राध्यापक अनुज कुमार, डॉ नीतू पांडे, मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ कुलदीप जोशी, डॉ निशा ढौंढियाल, डॉ संतोष पंत, मोहित उपरेती, डॉ सुनीता भण्डारी ने चर्चा परिचर्चा में अपने विचार रखे।


इस अवसर पर सभी शिक्षैणेत्र कर्मचारी महिपाल सिंह, हुकम रावत, धीरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, शंभू चमोली तथा गुड्डू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com