लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी मे ‘रन फॉर यूनिटी‘ क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करने के साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेकर राष्ट्र के निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया गया तथा राष्ट्र की सुरक्षा, एकता, और अखंडता कायम रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एल.सेमवाल, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, पीडी डीआरडीए अजय सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ‘रन फॉर यूनिटी‘ क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह दौड़ बस स्टैंड से ज्ञानसू होते हुए जोशियाड़ा बैराज हेलीपैड के निकट संपन्न हुई।
इस दौड़ में पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस व प्रांतीय रक्षक दल के जवानों, गंगोत्री फिजीकल एकेडमी तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल के खिलाड़ियों और छात्रों सहित दो सौ से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया।
‘रन फॉर यूनिटी‘ क्रॉस कंट्री दौड़ में पुरूष वर्ग में रविन्द्र, निखिल बिष्ट एवं राहुल तथा महिला वर्ग में प्रीति, सीता एवं एकता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। वेटरन धावक अभयराज बिष्ट, चिरंजीलाल राही और चंद्रमोहन पंवार ने भी दौड़ में हिस्सा लिया।
मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी