Karnaprayag-Gwaladam NH पर जान जोखिम मैं डालकर सफर करने को मजबूर

Karnaprayag-Gwaladam NH पर जान जोखिम मैं डालकर सफर करने को मजबूर

Karnaprayag-Gwaladam National Highway पर सुनला स्लाइडिंग जोन पर पहाड़ी पर मलवे में दबे बड़े-बड़े बोल्ड़र दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं |

वाहन चालक जान जोखिम मैं डालकर अपना सफर पूरा कर रहे हैं इन बोल्डरो पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वे परवाह बने हुए हैं |

ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है, अगर कोई बोल्डर किसी बाहन या राहगीर में गिर गया तो वह सीधे पिंडर नदी में समा जाएगा |

वहीं सड़क पर भारी मलवा तथा बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण कई राहगीर चोटिल हो गए हैं, जिस कारण सीमा सड़क संगठन के प्रति लोगों में रोष बना हुआ है |

सामाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह गुसाई, मनीष सेजवाल ने बताया सड़क की पहाड़ी पर अटके बड़े-बड़े बोल्डर हल्की बारिश होने पर दुर्घटना को न्योता दे सकते है | उन्होंने विभाग से सड़क का मलवा साफ करने, गढ़ों को भरने तथा बोल्डर को हटाने की मांग की है |

सुभाष पिमोली थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com