One Day Training : वनाग्नि रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

वनाग्नि रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत नयार वैली होमस्टे सतपुली में एक दिवसीय वालंटियर फायर फाइटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य परियोजना कार्य क्षेत्र में चयनित फायर फाइटरों को वनाग्नि प्रबंधन को लेकर जागरूक करना था |

कार्यक्रम का शुभारम्भ वन क्षेत्राधिकारी बिसन दत जोशी,वन दरोगा गुसाई जी जयहरीखाल रेंज, पुलिस प्रशासन के थाना प्रभारी विनोद कुमार व एस आई सोहन लाल टम्टा और मीडिया प्रतिनिधियो का समुदाय विकास विशेषज्ञ द हंस फाउंडेशन सतीश बहुगुणा व संजय बजवाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में CDS सतीश बहुगुणा जी द्वारा द हंस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया गया।

वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वनों में आग बुझाने से पहले हमें आग लगाने वाले लोगों को चिहित करना होगा तथा आग की घटनाओं को कम करने के लिए गाँव में बैठक कर उसे रोकने को लेकर कार्य करना होगा जिससे वनाग्नि की घटना न हो सके |

पुलिस प्रशासन के प्रभारी सतपुली द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमें आग लगने की दशा में सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर वन विभाग, पुलिस प्रशासन, अग्नि समन दल,राजस्व विभाग को सूचित करना चाहिए जिससे आग बुझाने में सरलता हो सके | साथ ही उन्होंने कहा कि वनाग्नि बुझाने में अपनी सुरक्षा के सर्वोपरी रखना चाहिए | साथ ही उनके द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराधों ओर घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या आदि महिला कानूनों और उससे संबंधित धाराओं के संदर्भ मे जानकारी दी गई।

साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पी एल वी सतपुली मनीष खुग़शाल व पुष्पेन्द्र राणा जी द्वारा उपस्थित लोगो को जिला विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई |

इस दौरान चयनित स्वयं सेवियों फायर फाइटर्स को भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन, पुलिस प्रशासन, अग्नि समन दल तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वन में लगने वाली आग को बुझाने, आग से झुलसने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किए जाने, उपकरणों का प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी दी गई |

साथ ही इस वनाग्नि काल में यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल के वॉलिंटियर फायर फाइटर अवॉर्ड कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें परियोजना क्षेत्र के ग्रामीण फायर फाइटरो को इस वनाग्नि काल 2024 में सराहनीय योगदान देने वाले समितियों को सम्मान राशी आबंटन कार्यक्रम किया गया

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी लैंसडाउन विशन दत्त जोशी व द हंस फाउंडेशन के CDS सतीश बहुगुणा जी, वन रेंज अधिकारी जयहरीखाल व वन दरोगा चेलूसेन, अग्नि समन दल के सोहन लाल टम्टा, मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र राणा, मनीष खुग़शाल व टीम, chc चिकित्सा प्रभारी ms कंडारी सतपुली सहित ब्लॉक समन्वयक संजय बजवाल, सी ओ रूपनारायण कोटियाल, एवं मोटीवेटर संदीप , किरन नेगी, रेखा व द्वारीखाल से संगीता, अंजू, नीलम और यमकेश्वर से कल्पना व पूजा उपस्थित रहे साथ ही कांडई, पोखरी, गुनेथा, कोटा , चिंवाड़ी, गवाना पल्ला के फायर फाइटर्स मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com