लगातार तापमान के बढ़ने से समरसेबील का पानी का जल स्तर गिरने के कारण अधिकांश हैंडपंप फेल हो रहे हैं। जिस कारण आग बरसाती गर्मी से परेशान लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं।
फारूक अंसारी धामपुर
ज्ञात हो आजकल आसमान से शरीर को झुलसा देने वाली भयंकर गर्मी पड़ रही है। जिसमें राह पर चलते आम आदमी को केवल पीने के पानी का ही सहारा है। परंतु जमीनी जल स्तर के गिरने के कारण अधिकांश हैंडपंप फेल हो गए हैं | जिस कारण आम आदमी को सड़क किनारे धार्मिक स्थलों पर लगे हैंडपंप पर पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है।
धामपुर नगर की बात करें तो नगीना रोड पर स्थित रामलीला बाग में लगा सरकारी हैंडपंप तथा सिद्ध शक्तिपीठ माता वाराही देवी पर लगा सरकारी हैंडपंप जमीनी जल स्तर गिरने के कारण फेल हो गए हैं। जिससे मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठान व पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है।
इस संबन्ध में नगरपालिका परिषद धामपुर को अवगत कराया गया तो नगर पालिका परिषद धामपुर ने शीघ्र ही हैंण्ड पम्प को सही कराये जाने का आश्वासन दिया है।