Poco का पहला पैड 23 मई को लॉन्च होगा; 10,000 mAh की बैटरी और Snapdragon 7s जेन 2 चिपसेट शामिल 

Poco का पहला पैड 23 मई को लॉन्च होगा; 10,000 mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट शामिल

Poco का पहला पैड : 23 मई को पोको में होने वाले कार्यक्रम में कंपनी F6 सीरीज के साथ अपना पहला पैड भी पेश करने वाली है। कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर इसके लॉन्च की जानकारी दी है। Redmi Pad Pro के पुनर्गठित संस्करण के तौर पर ही इस डिवाइस का लॉन्च होगा। इसमें क्वालकॉम का चिपसेट और पावर के लिए 10,000 mAh की बैटरी होगी।

नई दिल्ली का  टेक्नोलॉजी डेस्क। 23 मई को शाओमी का सब-ब्रांड पोको एक इवेंट करने वाला है। Poco F6 और Poco F6 Pro स्मार्टफोन इस कार्यक्रम में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। अब Poco ने अपनी वेबसाइट पर एक अतिरिक्त पोस्टर प्रकाशित किया है। कंपनी ने बताया कि उनका पहला Poco Pad है |  कंपनी ने इस Pad में बहुत ही बेहतरीन प्रोसेसर और बैटरी लगाया है ताकि यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके | 

इस कार्यक्रम में स्मार्टफोन के साथ पैड  को भी लॉन्च किया जाएगा। यह दिलचस्प है कि बता थो यहाँ  कंपनी ने इसके बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन जानकारी केवल उनके ऑफिशल वेबसाइट पर ही देखेंगे | 

Pcoc Pad के बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं है कि उसमें क्या फीचर्स मिलने वाले हैं जो भी जानकारी प्राप्त हुई है उनके ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त हुआ सोशल मीडिया पर इन्होंने कुछ भी प्रचार नहीं किया |  तो चलिए बारे में इसके फीचर्स के बारे में इतनी जानकारी में प्राप्त हुई है उतनी आपके साथ साझा करते हैं | 

Poco Pad specifications (Poco Pad की विशेषताएं)

  • पोको पैड 10,000 mAh की बैटरी और 23 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे यहां बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा | 
  • पोको पैड में 120 हर्टज  का रिफ्रेश रेट मिल सकता है | 
  • पोको पैड  का डिस्प्ले 12.1 इंच का होगा
  • पोको पैड में हमें बहुत ही बेहतरीन क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 चिपसेट मिलेगा जो कठिन से कठिन टास्क को आसानी से हैंडल कर सकता है | 
  • Redmi Pad Pro में 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। शायद इसमें भी वैसा ही देखने को मिले | 
  • पोको पैड  की बोर्ड सपोर्ट करेंगे | 
  • इसके डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर लगाए गए हैं जिससे कंज्यूमर ऑडियो का आनंद ले सकता है | 
FeatureSpecifications
Display12.1-inch IPS LCD, 120 Hz, 600 nits, Gorilla Glass 3
ProcessorSnapdragon 7s Gen 2, Adreno 710
RAM6 GB / 8 GB
Storage128 GB / 256 GB
Rear Camera8 MP
Front Camera8 MP
Battery10,000 mAh, 33W fast charging
AudioQuad-Speaker System
ConnectivityWi-Fi 6, 3.5 mm Headphone Jack
Operating SystemHyperOS 1.0, Android 14

निवेदन:- अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो प्लीज कमेंट करके बताएं और अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com