जहाँ एक और शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी और उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी हुई है और चारों और धुंआ और धुंध फैली हुई है | आग के कारण जहाँ जंगली जानवरों का जीना मुहाल है वहीँ इंसानों के लिए भी एक बुरा सन्देश है | जिसे देखते हुए सभी बारिश होने की कामना कर रहे हैं |
जिसकी एक बानगी एक भयंकर रूप में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में आज देखने को मिली | जहाँ पहाड़ों में जमकर बादल बरसे और साथ ही बादलों ने तबाही भी मचाई ।
आपको बता दें कि बारिश से इस वक्त की बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से आ रही है। जहां सोमेश्वर कौसानी मार्ग पर बारिश ने तबाई मचाई है और सोमेश्वर में इस समय बादल फटने की खबर आ रही है | जिससे चनौदा में हुई भारी बारिश व बादल फटने से भारी बारिश ने तबाही मचाई है।
बारिश का पानी कई घरों में घुसने के साथ ही सड़क में आ गया। जिमसें कई गाड़ियां फंस गई है। घरों में मलबा घुसा है। फिलहाल बारिश जारी है। कोई जनहानि की खबर नहीं है।