Rainstorm : बारिश का तांडव, कई घरों में घुसा मलबा, सड़क बनी नदी

जहाँ एक और शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी और उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी हुई है और चारों और धुंआ और धुंध फैली हुई है | आग के कारण जहाँ जंगली जानवरों का जीना मुहाल है वहीँ इंसानों के लिए भी एक बुरा सन्देश है | जिसे  देखते हुए सभी बारिश होने की कामना कर रहे हैं |

जिसकी एक बानगी एक भयंकर रूप में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में आज देखने को मिली | जहाँ पहाड़ों में जमकर बादल बरसे और साथ ही बादलों ने तबाही भी मचाई ।

आपको बता दें कि बारिश से इस वक्त की बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से आ रही है। जहां सोमेश्वर कौसानी मार्ग पर बारिश ने तबाई मचाई है और सोमेश्वर में इस समय बादल फटने की खबर आ रही है | जिससे चनौदा में हुई भारी बारिश व बादल फटने से भारी बारिश ने तबाही मचाई है।

बारिश का पानी कई घरों में घुसने के साथ ही सड़क में आ गया। जिमसें कई गाड़ियां फंस गई है। घरों में मलबा घुसा है। फिलहाल बारिश जारी है। कोई जनहानि की खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com