Secretary Uttarakhand three day tour : सचिव उत्तराखंड तीन दिवसीय भ्रमण के लिए पहुंचे उत्तरकाशी

सचिव, लोक निर्माण एवं आयुष उत्तराखंड शासन डॉ० पंकज कुमार पांडेय अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्त्तरकाशी पहुंचे। तीन दिवसीय भ्रमण के सचिव डॉ० पांडेय ने यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम जोड़ने वाले मुख्य राजमार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचने पर सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने जिला सभागार कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।

इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी डिविजनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने यमुनोत्री धाम के लिए आवागमन हेतु नए विकल्प के रूप ट्रेक मार्ग का सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने यमुनोत्री पैदल मार्ग को चौड़ीकरण के निर्देश अधिशासी अभियंता बड़कोट को दिए।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ० मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीमांत क्षेत्र की हर्षिल, मुखबा, झाला आदि गावों के लिए बाईपास मोटरमार्ग का निर्माण के प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से इन गांवों के लिए इस मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है ।

बैठक में मुख्यविकास अधिकारी जयकिशन, डीएफओ उत्त्तरकाशी डी०पी०बलूनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि उत्त्तरकाशी रजनीश कुमार, बड़कोट मनोहर सिंह धर्मसतू, चिन्यालीसौड़ मनोज दास, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजेश पंत सहित अन्य मौजूद रहे।


मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com