Vigilance Raid : विजिलेंस ने वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार

विजिलेंस ने वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार


गुरुवार को कोटद्वार के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापे मारी की । भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीँ विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि उक्त कर्मचारी पर तीन हजार रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप है। आरोपी द्वारा ट्रक का चालान कर चालक से 7 हजार रुपए लिए लेकिन सिर्फ 4 हजार की रसीद काट कर दी गई ।

वहीँ विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम के द्वारा आरोपी के दफ्तर और आवास पर भी पहुंच कर छान बीन की जा रही है ।

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में पता चला है कि लंबे समय से वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। जिस पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार को टीम माैके पर पहुंची।

विजिलेंस एडीजी वी मुरुगेशन ने कहा कि यदि कोई सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी सहित कोई भी लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है या फिर उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस विषय में विजिलेंस के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं वाट्सएप नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनकर निर्भीक होकर सूचना दें सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com